मुश्किलों में घिरी ‘आदिपुरुष’, कोर्ट पहुंचा मामला

0
103

आदिपुरुष (Adipurush Movie) फिल्कीम मुश्किलों में घिर गई है। रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर दिल्ली की एक अदालत में एक याचिका दायर की गई है। इस फिल्म में जिस तरह से भगवान राम और रावण का चित्रण किया है, वह दर्शकों को पच नहीं रहा है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि भगवान राम और हनुमान को चमड़े की पट्टियां पहने एक अनुचित और गलत चित्रण में दिखाया गया है। यह भी कहा गया है कि रावण को गलत रूप में दिखाया गया है।

जानकारी के अनुसार, फिल्म निर्माता ओम राउत की रामायण पर आधारित बड़े बजट की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर गई है। कई हिंदू संगठनों ने इस फिल्म पर धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए इसे रोक लगाने की मांग की है। ‘आदिपुरुष’ का टीजर पिछले सप्ताह जारी किया गया था।

 

इस फिल्म में राक्षसों के राजा 10 सिर वाले लंकेश की भूमिका को लेकर बहुत आलोचना हो रही है। लंकेश की भूमिका बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने निभाई है। फिल्म निर्माताओं की कई लोगों ने यह कहकर आलोचना की है कि इससे ‘रामायण’ का इस्लामीकरण करने की झलक मिलती है।

 

हनुमान का चित्रण दाढ़ी के साथ बिना मूंछ के किया गया है और उनका वस्त्र चमड़े का है, जिसकी आलोचना की जा रही है। हिंदू देवों का असामान्य चित्रण करते हुए भगवान राम को मूंछ के साथ प्रदर्शित किया गया है।