इस ज़माने में कौन है जो ये नहीं चाहता कि उसे उसकी मेहनत के पैसे तो मिल ही जाएँ लेकिन लाभ के और अवसर भी सामने आते रहें। ऐसे में जब ग्रहों की दशा अनुकूल हो तो लाभ के अवसर अपने आप बनते हैं। फिर चाहे नौकरी हो या व्यवसाय इंसान की तरक़्क़ी अपने आप होने लगती है।
आज तो कुछ राशियों के भाग्य में है ऐसी दशा जिससे पुराना रुका हुआ धन तो वापस आएगा ही बल्कि अचानक कहीं से धन लाभ हो सकता है। जी हाँ, धनलाभ का एक बेहतरीन योग बन रहा है कुछ राशियों के जातकों के लिए। इतना ही नहीं धन आने के योग भी बन रहे हैं इनके लिए जहाँ कारोबार और व्यवसाय में उन्नति होने वाली है।
भौतिक सुख-सुविधायाएँ बढ़ेंगी। नए वस्त्र और आभूषणों की प्राप्ति हो सकती है। इतना ही नहीं अगर कोई सम्पत्ति से जुड़ा मामला है तो वो भी आज सुलझ जाएगा और परिणाम आपके पक्ष में होगा। आप आपसी बातचीत से कई उलझे हुए मामले सुलझा पाएँगे। व्याप्र करते हैं तो समझिए आज अनुकूल समय है आपके लिए।
व्यापार बढ़ाने के मौक़े आपके सामने आएँगे और आपको उस ओर काम करके लाभ ही मिलेगा। काम की जगह में बदलाव करना भी आज सुखद फल देने वाला होगा। व्यापार में कई नए लोग भी साथ जुड़ सकते हैं जिनके जुड़ने से कारोबार में तरक़्क़ी होगी। साझेदारी की ओर सोचना भी आज अच्छे फल ला सकता है। परिवार में सुखद वातावरण रहेगा। पुराना रुका हुआ हर काम आज पूरा होगा, मन में संतोष बना रहेगा। जिन राशियों के लिए आज ये संयोग बना है वो राशियाँ हैं मेष, कर्क और मकर राशि।