अब तक सबसे बड़ा मौत का आंकड़ा, देश में वायरस का संक्रमण 31,000 पार

0
271

देश मे लगातार लॉकडाउन होने के बावजूद कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा।देश मे बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक संक्रमण मरीज़ों की सँख्या 31,000 से अधिक हो गयी है,जिसमे 1,007 लोगों की मौ’त हो चुकी है,वहीं 7,696 लोग अब तक पूरी तरीके से रिकवर हो चुकें है।वहीं चिंताजनक बात यह है कि,पिछले 24 घण्टों में संक्रमण जो आंकड़ा सामने आया है निश्चित सोचनीय है।दरअसल पिछले 24 घण्टों में 1,897 COVID-19 के नए मामले आये है, यह नही इनमें से अब तक के समय के 24 घण्टे के अंदर 73 लोगों ने दम तोड़ दिया।

ज्ञात हो कि,कोरोना वायरस इस समय सबसे तेजी से महाराष्ट्र राज्य में फैल रहा है।मुंबई स्लम धारावी में कोरोना दस्तक दे चुका है, वहाँ अकेले यह आंकड़ा 330 पहुँच गया है, पिछले 24 घण्टे में 40 नये संक्रमित लोग पाए गये जिसमे 4 लोगो की मौ’त हो चुकी,इसके साथ ही धारावी में कुल 18 लोग कोरोना से हा’र गए।पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो अब यह आंकड़ा 9,318 पहुँच चुका है।

महाराष्ट्र के बाद देश का सबसे प्रभावित राज्य गुज़रात है, जहाँ सबसे ज्यादा संक्रमण 164 लोग अहमदाबाद में है। इसके साथ ही,गुज़रात में कुल सँख्या 3,774 हो गई है जिसमे पिछले 24 घण्टे में 19 लोगों की मौ’त से म’रने वाले लोगों की सँख्या बढ़कर 181 हो चुकी है।

वही,अधिक जनसँख्या वाले राज्यों में शामिल उत्तर प्रदेश की बात करें तो ,प्रदेश का संक्रमण आंकड़ा पिछले 24 घण्टों में 66 नये संक्रमित लोगों के यह आंकड़ा 2,053 पहुँच गया है। वहीं,प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,प्रदेश को 60 जिलों को मिला कर अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 34 लोगों की मृ’त्यु हो चुकी है।ज्ञात हो कि,प्रदेश में सरकार ने मज़दूरों और बच्चों को,जो अलग अलग राज्यों और शहरों में फँसे हुए है, सभी को उनके गृह जनपद तक छोड़ने का फैसला लिया है।