आम आदमी पार्टी ने नए साल की बधाई के बहाने कसा भाजपा पर तं’ज

0
390

दिल्ली में केजरीवाल सरकार अपनी नी’तियों के चलते जनता के दिलों में जगह बना रही है। तरह-तरह की सुविधाएँ जनता को मुहैया करवाने में केजरीवाल सरकार का कोई सानी नहीं है। ऐसे में अब जब चु’नाव सर पर आ गए हैं दिल्ली में अपना रुत’बा क़ाय’म करने के लिए भाजपा भी कमर क’स रही है लेकिन अब तक ये पता नहीं चला है कि भाजपा केजरीवाल के सामने आ’ख़िर किसे उतारने वाली है।

केजरीवाल के सामने भाजपा की ओर से कौन मुख्यमंत्री प’द के लिए सामने आएगा इसका पता न होने की बात पर ही आम आदमी पार्टी ने भाजपा की स्थिति पर चुटकी ली और एक नए अन्दाज़ में उन्हें ये सवाल किया। दरअसल नए साल की ख़ुशी में आम आदमी पार्टी ने एक होर्डिंग लगाकर भाजपा को नए साल की बधाई दी है लेकिन इस बोर्डिंग में मै’टर पढ़कर सभी मज़े ले रहे हैं।

इस होर्डिंग में लिखा है “बीजेपी के सातों मुख्यमंत्री उम्मीदवारों को नए साल की बधाई”। इस होर्डिंग में नीचे सात बीजेपी नेताओं के नाम भी लिखे हैं। मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, विजय गोयल, डॉ हर्षवर्धन, विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा और हरदीप पुरी जी। इस तरह आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तंज कसा है। भाजपा की ओर से अब तक तय नहीं है कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा?