सड़क किनारे दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार ने 18 लोगों को कुचला

0
156

बिहार के सारण जिले से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। वहां सड़क किनारे एक दुकान में खा रहे 18 लोगों को एक तेज रफ्तार अनिंयंत्रित कार ने कुचल दिया है। कार संतुलन खोकर दुकान के अंदर जा घुसी।

सभी घायलों को अस्‍पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि वे किसी मृतक के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के लिए एकत्र हुए थे। बताया जा रहा है कि सारण जिला में ही एक अन्‍य कार से कुचलकर एक व्‍यक्ति की मौत हो गई।