कोरोना वाय’रस के चलते महारा’ष्ट्र सरकार ने जारी किए यह निर्देश, मिली रा’हत की ख’बर..

0
400

कोरोना वाय’रस की वजह से लगाए गए लॉक डाउन से लोगों की आर्थि’क स्थिति खराब हो गई है। गरीब मजदूर कहीं से भी अपना गुज़ारा नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते महारा’ष्ट्र सरकार ने गरीबों के हित के लिए निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवा’र को महारा’ष्ट्र सरकार ने सभी मकान मालिकों को आगे तीन महीने तक अपने घरों में रहने वाले लोगों से किराया वसूल ना करने का आदेश दिया है। साथ ही अनुरो’ध किया है कि किसी से भी घर खाली ना करवाया जाए। बता दें कि महारा’ष्ट्र में कोरोना वाय’रस का क’हर अभी भी जारी है। अभी तक पूरे राज्य में इस वाय’रस से संक्र’मित 34 नए मामले आने के बाद शुक्रवा’र तक मरीजों की संख्या 3,236 हो गई है।

महारा’ष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवा’र को पुणे में 23 नए मामलों की पुष्टि हुई है तो वहीं मुंबई में छह मामले सामने आए हैं। साथ ही बताया कि नासिक जिले के मालेगांव में चार मामले और ठाणे में एक मामला देखने को मिला है। बता दें कि शुक्रवा’र को पुणे में कोरोना वाय’रस से संक्रमि’त 50 साल के व्यक्ति की मौ’त होने के बाद यहां मरने वालों की संख्या 48 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति की मौ’त सैस्सून के एक सरकारी अस्पताल में हुई। जिसका काफी दिनों से इलाज चल रहा था।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि मुंबई के बाद पुणे ऐसा शहर है जहां कोरोना वाय’रस के सबसे ज़्यादा मरीज़ पाए गए हैं। पुणे में मरने वालों की तादाद 48 तक पहुंच गई है। जिनमें से तकरीबन 39 लोगों ने सरकारी अस्पताल में अपनी जान गंवाई है। जिसके बाद गुरुवार को सरकार ने डीन डॉ. अजय चंदनवाले का ट्रांसफर कर दिया। चिकित्सा केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि “मधुमेह और रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को 15 अप्रैल को यहां भर्ती कराया गया था, जिसकी शुक्रवा’र को इलाज के दौरान मृ’त्यु हो गई।”

बता दें कि भारत में कोरोना वाय’रस अब नहीं कह’र बरसा रहा है। इस वाय’रस से संक्र’मित लोगों की संख्या बढ़कर 13,387 हो चुकी है तो वहीं अबतक 437 लोगों की मौ’त भी हो गई है। बीते चौबीस घंटों में 1007 मामले सामने आए है साथ ही 23 लोग इससे जान गंवा बैठे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि “देश में कोरोना वाय’रस संक्र’मण के मामलों की बढ़ोतरी में 40 फीसदी की कमी आई है। देश में 15 मार्च से 31 मार्च तक कोरोना संक्रम’ण में औसत बढ़ोतरी 2.1 थी। जबकि 1 अप्रैल के बाद से यह 1.2 है।” साथ ही कहा कि हम तेज़ी से काम करने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना वाय’रस के मरीजों का इलाज प्‍लाज्‍मा तकनीक से भी करने की कोशिश की जा रही है।