अमेरिका में आयोजित की गई कोरोना वाय’रस पार्टी, हुआ एक व्यक्ति वाय’रस का शि’कार..

0
502

कोरोना वाय’रस का असर भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में फैलता नज़र आ रहा है। दुनियाभर में इससे संक्रमित लोगों के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके कार’ण भारत की तरह दुनियाभर के कई देशों में पू’र्ण लॉकडाउन कर दिया गया है और लोगों को एक दूसरे से फासला बना कर रखने की सलाह दी है। लेकिन लॉकडाउन होने के बावजूद भी लोग बाज़ नहीं आ रहे हैं और एक दूसरे से मिलना झूलना और पार्टियां अभी भी जारी हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के केंटुकी का देखने को मिला है।

हाल ही में अमेरिका के केंटुकी में युवाओं के एक गुट ने सोशल डिस्टेंसिंग के इस ऑर्डर को नहीं माना और कोरोना वाय’रस पार्टी का आयोजन किया। जिसके कार’ण एक व्यक्ति कोरोना वाय’रस का शि’कार हो गया है। मंगलवा’र को गवर्नर एंडी बशर ने यह जानकारी दी थी। गवर्नर ने बताया कि “पार्टी में जानें वाले लोग सब जानबूझ कर वहां गए थे क्योंकि उनको लगा कि वो अदृश्य हैं। इन युआवों ने राज्य द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स का पालन न करते हुए इस पार्टी का आयोजन किया था।”

साथ ही गवर्नर ने कहा कि जो लोग भी ऐसी हरकतें कर रहे हैं वह अपने साथ साथ और लोगों की जानें भी मुश्किल में डाल रहे हैं। बता दें कि दुनिया के सबसे ताकतव’र देश अमेरिका में कोरोना वाय’रस से संक्रमित 52,000 से अधिक मामले सामने आए आ चुके हैं। गवर्नर के अनुसार, केवल केंटुकी में ही कोरोना वाय’रस के 163 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं भारत में कोरोना वाय’रस के अब तक 562 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 12 लोगों मारे जा चुके हैं।