युवराज सिंह ने की इस विदेशी खिलाड़ी की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर, साथ ही बनाया मज़ा’क..

0
507

दुनियाभर में फैले कोरोना वाय’रस के कार’ण सभी खिलाड़ी आजकल मैदानों से दूर हैं। मैदानों से दूर रहकर वह सभी अपने परिवा’र और दोस्तों के साथ कीमती वक़्त गुज़र रहे हैं। वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के धु’आंधा’र बल्लेबाज़ क्रिस गेल भी इस समय मस्ती के मूड में हैं। रविवा’र को युवराज सिंह से क्रिस गेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में यह विदेशी खिलाड़ी हिंदी फिल्म का एक डायलॉग बोलने की कोशिश के रहे हैं। लेकिन बहुत कोशिशों के बावजूद वह इसको सही से बोल नहीं पा रहे। इस वीडियो को युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और साथ ही लिखा कि  कॉन्फिडेंस मेरा, खबर बनेगी तेरी. अच्छा कहा काका!।

बता दें कि पिछले दिनों युवराज सिंह ने रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा थे। लेकिन कोरोना वाय’रस के कार’ण इस सीरीज को रद्द कर दिया गया। वहीं बात की क्रिस गेल की तो उन्हें नेपाल की एवरेस्ट प्रीमियर लीग में खेलना था, मगर कोरोना के कार’ण वह लीग भी रोक दी गई। जिसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले थे जिसकी शुरुआत पहले 29 मार्च को होनी थी लेकिन कोरोना वाय’रस के बढ़ते मामलों के कार’ण इसको अप्रैल तक टाल दिया गया है। अब आईपीएल 15 अप्रैल के बाद खेला जाएगा।

क्रिस गेल इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा है, जिनसे टीम को बहुत उम्मीदें लगी रहती हैं। दरअसल बीसीसीआई ने दिल्ली स‌हित कर्नाटक और महारा’ष्ट्र राज्य में टूर्नामेंट के आयोजन से मना करने के बाद आईपीएल को टालने का फ़ैस’ला लिया है। बल्कि अभी तक यह भी स्प’ष्ट नहीं हो पाया है कि आईपीएल का 13वां सत्र होगा भी या नहीं। वहीं बीसीसीआई  और टीम मालिकों के बीच मुंबई में हुई मीटिंग में इस मामले पर चर्चा हुई थी कि यदि आईपीएल का यह सीज़न देर से शुरू होगा तो इसको छोटा कर दिया जाएगा। बता दें कि कोराेना वाय’रस के कार’ण सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज भी रद्द हो  गई है।