केएल राहुल, भारतीय क्रिकट टीम के दिग्ग’ज बल्लेबाज अपने अच्छे प्रद’र्शन को लेकर खब’रों में छाए हुए है। T20 क्रिकेट में इस बल्लेबाज का बोल बाला है। केएल राहुल का खेलने के अंदाज़ से मालूम चलता है कि वो T20 क्रिकेट के बेता’ज बादशाह है।
यह बल्लेबाज जब भी क्रीज पर उतरता है तो दर्श’कों को भरपूर रोमांच देखने का मौका मिलता है और अपना कमाल दिखाकर केएल राहुल टीम इंडिया के लिए जीत दर्ज करते है।
लेकिन एक साल पहले तक ऐसा कुछ नहीं था, केएल राहुल से अपने करियर की शुरुआ’त में ही एक ऐसी गल’ती हो गई थी कि जिसकी वजह से उन्हें ना सिर्फ टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा, साथ ही वो समाज में बाह’र निकलने से ड’रने लगे। केएल राहुल ने खुद को एक कमरे में बंद किया और क्रिकेट तक खेलना छोड़ दिया।
हर आदमी की सफलता के पीछे उसकी सं’घर्ष होती है इसी प्रका’र केएल राहुल के लिए साल 2019 बड़ी सं’घर्ष का साल रहा। 11 जनवरी, 2019 को केएल राहुल को बीसीसीआई ने सस्पेंड के दिया। केएल राहुल और टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भारतीय टॉक शो कॉफी विद करन में महिलाओं के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक बयान दे दिए थे, जिसके बाद दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुला लिया गया और साथ ही उन्हें सस्पेंड कर टीम से बाहर कर दिया गया।
इस घटना के बाद के एल राहुल बहुत टूट गए और उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि इस बैन के बाद दो हफ्तों तक घर के कमरे में कैद रहे। घर से बाहर निकलने में उन्हें डर लगने लगा था कि अब लोग इनके बारे में क्या क्या कहेंगे।
24 जनवरी, 2019 को के एल राहुल को जल्द ही इस बैन से राहत मिल गई और बीसीसीआई में उनका बैन समाप्त कर टीम इंडिया ए में शामिल कर लिया। और उसके एक महीने बाद ही 24 फरवरी, 2019 को उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में की।
विशाखापट्टनम के टी20 मैच में के एल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार वापसी की और 36 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेली। जहां टीम इंडिया यह मैच हार ही रही थी तभी के एल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाई और दर्शकों का दिल जीता।
केएल राहुल के टी20 में जलवे को इस बात से भी जाना जा सकता है कि वो टी20 में प्रति पारी सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी हैं। टी20 में 1400 रन पूरे कर चुके बल्लेबाजों के प्रति पारी चौके-छक्कों का औसत निकाला जाए तो उसमें केएल राहुल पहले नंबर पर हैं। इनका बाउंड्री लगाने का औसत 4.97 वहीं विराट कोहली का 4.39 है।
न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज में केएल राहुल कमाल दिखा रहे हैं। टी20 सीरीज में 4 मैच खेल चुके और केएल राहुल के बल्ले से सबसे ज्यादा 179 रन निकले। राहुल का बल्लेबाजी औसत 59.66 है और उनके बल्ले से कुल दो अ’र्धशतक निकले हैं।