केदारनाथ धाम पहुंचे CM धामी, प्रदेश की खुशहाली के लिए की पूजा-अर्चना

0
54

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना की।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम में, पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगल के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान देशभर से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं स्थानीय दुकानदारों और तीर्थ पुरोहितों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल आई आपदा के बाद भी प्रशासन ने बेहतर काम किया, जिसके फलस्वरुप केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इस बीच चारधाम यात्रा भी समापन की ओर है। केदारनाथ धाम के साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।