मोबाइल गेम खेलने पर लगाई फटकार, बेटी ने वाटरफॉल में लगाई छलांग

0
103

छत्तीसगढ़ : मोबाइल गेम आजकल बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए एक शौक तो है, लेकिन यही मोबाइल गेम धीरे-धीरे लत में बदल जाता है और फिर खेलने वाला इन गेम्स से दूर नहीं रह सकता। परिजनों के डांटने पर बच्चे खतरनाक कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है। चित्रकोट वाटरफॉल में मंगलवार की शाम को एक युवती ने छलांग लगा दी। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया था, लेकिन वह कूद गई। जानकारी के अनुसार युवती ने वाटरफॉल में लगभग 110 फीट ऊंचाई से छलांग लगाई। गनीमत यह रही कि छलांग लगाने के बाद युवती खुद ही तैरकर प्रपात से बाहर आ गई।

पुलिस ने बताया कि लोहंडीगुड़ा में रहने वाली युवती को उसके परिजनों ने मोबाइल में गेम खेलने के कारण डांट लगाई थी। इसके बाद नाराज होकर युवती ने जलप्रपात में छलांग लगा दी। युवती को छलांग लगाते हुए मौके पर कई लोगों ने देखा, पहले तो लोग इस दृश्य को देखकर घबरा गए।

मौके पर मौजूद जवान भी युवती को बचाने के लिए प्रयास में जुटे लेकिन युवती को तैरता देख सभी ने राहत की सांस ली। इधर, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडिया भी बनाया। लोगों और पुलिस ने युवती को रोकने की कोशिश भी की लेकिन युवती ने छलांग लगा दी। युवती नाबालिग बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुमारी सरस्वती मौर्य की उम्र 18 साल है। उसके पिता का नाम संतो मौर्य है। मंगलवार को करीब दोपहर 1 बजे के युवती के माता-पिता ने उसे मोबाइल में ज्यादा गेम खेलने को लेकर डांट लगाई थी। इससे नाराज युवती चित्रकूट वाटरफॉल में जाकर वहां से कूद गई। जिसके बाद खुद ही तैर कर वापस भी आ गई।