उत्तराखंड: UKSSSC पेपर लीक मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, इस कंपनी का मालिक गिरफ्तार

0
70

देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने नकल माफिया को गिरफ्तार करने के बाद STF ने एक बड़ा एक्शन लिया है।

STF ने अधीनस्थ चयन सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए प्रिंटिंग प्रेस से पेपर छापने वाली कंपनी और आउट सोर्स कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। यह पेपर लीक मामले में बड़ी कार्यवाही मानी जा रही।

 

UKSSSC पेपर लीक मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आरआईएमएस (RIMS) कंपनी लखनऊ का मालिक राजेश चौहान को STF उत्तराखंड ने पेपर लीक करने और केंद्रपाल और अन्य के माध्यम से सौदा करने के साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।