शाहरुख खान की ‘जवान’ में नजर आएगा ये दमदार एक्टर, निभायेंगे ख़ास किरदार

0
102

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही के अगर दो कैमियों रॉकेट्री और लाल सिंह चड्ढा को अगर छोड़ दिया जाए तो शाहरुख खान बतौर लीड कैरेक्टर बीते लंबे वक्त से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। हालांकि शाहरुख की एक या दो नहीं बल्कि तीन फिल्मों का ऐलान कुछ वक्त पहले कर चुके हैं और उनसे जुड़े अलग- अलग अपडेट्स सामने आते जा रहे हैं। इस बीच कंफर्म रिपोर्ट सामने आई है कि विजय सेतुपति की फिल्म जवान में एंट्री हो गई है।

शाहरुख खान और नयनतारा की अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर एक बड़ा और कंफर्म अपडेट सामने आया है, जिसे लेकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। जवान में साउथ इंडियन सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय सेतुपति की एंट्री हो गई है। विजय सेतुपति के पब्लिसिस्ट युवराज ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं ये साफ करना चाहता हूं कि विजय सेतुपति सर, शाहरुख खान की जवान में निगेटिव रोल कर रहे हैं और अन्य किसी तेलुगू फिल्म में निगेटिव रोल नहीं कर रहे हैं, जिसकी खबरें उड़ रही हैं।

कुछ वक्त पहले इंस्टाग्राम लाइव में शाहरुख खान ने कई मुद्दों पर बात की थी और उस दौरान उन्होंने जवान पर भी बात की थी। शाहरुख ने जवान पर कहा था, ‘अभी बहुत दूर जाना है, अभी मैं बहुत कुछ नहीं कह सकता हूं, लेकिन बतौर एक्टर मैं एन्जॉय कर रहा हूं। एटली की फिल्म जवान एक अलग तरह की फिल्म है, सभी ने उनका काम देखा है। वो कमाल की मास फिल्में बनाते हैं और ये एक ऐसी फिल्म है, जो मैंने कभी नहीं की है और मैं ऐसा कुछ करना चाहता था। जो भी मैंने जवान के लिए किया है वो थ्रिलिंग और एक्साइटिंग है।’

शाहरुख खान फिल्म पठान से कमबैक कर रहे हैं। पठान, जनवरी 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया है। फिल्म में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।