धीरे धीरे कोरोना वायरस का कहर खत्म होता जा रहा है, जिससे अब लोग सुकून की सांस ले पा रहे हैं। एक समय था जब रोजाना लाखों की संख्या में कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे थे, लेकिन अब ये संख्या की हजार में पहुंच गई है। गोरतलब हैं कि बीच में तो कोरोना के मामले हजार से कम भी देखने को मिले जिसको एक बहुत बड़ी खुशखबरी माना जा रहा था। लेकिन आज कोरोना के ताजा आंकड़ों को देख लोगों की परेशानी बड़ गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटों का रिकॉर्ड सामने आने के बाद पता चला है कि भारत में कोरोना के नए केसों में 7.3 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
आज हुई इस बढ़ोतरी से सरकार सहित आम जनता भी परेशान हैं। अगर बात करें पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए नए मरीजों की तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,109 नए मामले सामने आए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान 43 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो गई। इससे पहले 07 अप्रैल 2022 की सुबह सामने आई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में 1,033 मामले दर्ज किए गए थे।
इसके अलावा 6 अप्रैल को भी केवल 1,086 मामले सामने आए थे। बताते चलें कि कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए देश के कई राज्यों की सरकार ने पाबंदियां हटा दी थीं। लेकिन अगर फिर से मामलों में इजाफा होता है तो संभव है कि ये प्रतिबंध फिर लागू कर दिए जाए। बता दें कि पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत 16,80,118 डोज लगाई गई हैं। वहीं, इस दौरान 4,53,582 परीक्षण भी किए गए हैं।