यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान, मैनपुरी की करहल सीट से होंगे उम्मीदवार…

0
101

देश में कोरोना का कहर जारी है, ऐसे में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव चर्चा में हैं। एक तरफ जहां कोरोना अपना कहर बरसा रहा है। वहीं, दूसरी ओर राजनीतिक दल अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं। चुनाव की तारीख सामने आने के बाद दलों की राजनीति भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस बीच समाजवादी पार्टी के मुख्य अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक इस बार अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले अखिलेश ने चुनाव लड़ने से साफ मना किया था। लेकिन अब वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

इस बीच उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया कि वह किस सीट से उम्मीदवार रहेंगे। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वह मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस घोषणा के दौरान उन्होंने कहा कि “अगर सपा की सरकार बनी तो आईटी (IT) सेक्टर में आने वाले समय में 22 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।” बता दें कि इस बीच सपा के कई नेता अखिलेश की जीत का दावा कर रहे हैं। समाजवादी के नेता राम गोपाल यादव का कहना है कि अखिलेश यादव इस बार चुनाव में रिकॉर्ड कायम करेंगे।
images 12 4
उत्तर प्रदेश में इस बार अखिलेश की जीत का दावा किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार समाजवादी पार्टी भाजपा को सत्ता से बाहर निकाल देगी। गौरतलब हैं कि चुनाव से पहले ही भाजपा के कई बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और समाजवादी पार्टी से जुड़ गए हैं। इन नेताओं में वरिष्ठ ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से चुनाव शुरू हैं और 7 मार्च तक जारी रहेंगे।