पिछले कई महीनों से पंजाब की कांग्रेस सरकार में कुछ ठीक नहीं चल रहा। हाल ही में आपसी लड़ाई के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाया गया। परेशान करने वाली बात यह है कि अब चन्नी की भी कई नेताओं से बात नहीं बन रही। जैसा की सभी को पता है पंजाब में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। ऐसे में अपनी ही नेताओं के बीच तनाव पार्टी के चुनाव हारने का कारण बन सकता है। इस बीच मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बहस जारी है।
बता दें कि अभी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। लेकिन इस पर उनके नेता बयान दे रहे हैं। एक तरफ जहां पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सीएम उम्मीदवार पर अपना बयान दिया है, तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी अपनी बातें सामने रखीं हैं। सिद्धू का कहना है कि “हाईकमान नहीं, बल्कि पंजाब के लोग तय करेंगे कि पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन होगा?”
वहीं, दूसरी ओर चन्नी का कहना है कि पार्टी को सीएम उम्मीदवार का नाम घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि “जब भी पार्टी ने सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, तो वह हार गई है।” इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए चन्नी ने कहा कि “2017 चुनावों के दौरान जब पार्टी ने अपना सीएम कैंडिडेट घोषित किया, तो वह जीत गई। इससे पहले, जब उसने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया था, वह हार गई थी। जब भी पार्टी ने सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं की, तो वह हार गई। इसलिए पार्टी को इसकी घोषणा करनी चाहिए।” बता दें कि इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बाकी पार्टियों के साथ कड़ी टक्कर होगी।