पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट होने के बाद भी इन राज्यों ने नहीं की VAT में कटौती, भाजपा ने की आलोचना…

0
101

बीते काफी लंबे समय के बाद अब सरकार की ओर से लोगों को राहत दी गई है। इस साल जुलाई के महीने के बाद पहली बार देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट आई है। लेकिन अब भी कई राज्य ऐसे हैं जहां की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) नहीं घटाने की बात कही है। गुरुवार से देश के करीब 15 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से नीचे पहुंच गई है। वहीं करीब अभी भी 12 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश अभी भी कटौती करने को तैयार नहीं हैं।

दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 5 और डीजल की कीमत में 10 रुपए की भारी गिरावट करने के बाद लोगों को राहत पहुंचाई थी। लेकिन इस गिरती कीमत से कई राज्य न खुश हैं। क्योंकि ऐसा करने से इन राज्यों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान पहुंच सकता है। इस पर बीजेपी ने अपना बयान जारी किया है। बीजेपी का कहना है कि “विपक्ष पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों को लेकर केंद्र पर हमले कर रहा है, लेकिन जब केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क घटाया तब उन्होंने अपने-अपने शासन वाले राज्यों में वैट क्यों नहीं घटाया। 14 राज्यों ने अब तक वैट में कमी नहीं की है।”
images 4 1
बता दें कि वैट में कटौती न करने वाले राज्यों में राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार, ओडिशा, झारखंड, केरल, मेघालय, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं। वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, हरियाणा, असम, चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और पुडुचेरी में पेट्रोल 100 रुपए से कम कीमत पर बेचा जा रहा है।