देश के इन राज्यों में लगातार पांच दिनों तक रहेगी बैंक की छुट्टी, जरूर देखें किन किन राज्यों में…

0
133

अगर आप इन दिनों अपनी बैंक के काम में मसरूफ हैं तो इन कामों को जल्द से जल्द खत्म करदें क्योंकि इस बार अगस्त महीने में करीब आधा महीना बैंक बंद रहने वाला है। RBI की ओर से जो छुट्टियों को लिस्ट दी गई है, उसमें कुछ क्षेत्रीय छुट्टिया हैं। क्षेत्रीय छुट्टियों से मतलब है कि उस दिन सिर्फ कुछ राज्यों में ही बैंक्स बंद रहेंगे। लेकिन कुछ छुट्टियां पूरे देश की बैंकों की होंगी। इस दिन देश के हर राज्य में बैंक बंद रहेगा। ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि कब, कहां और किस दिन बैंक बंद रहेगा, ताकि आप अपना काम आसानी से पूरा कर सकें।

अगस्त के महीने में कुछ जगहों पर लगातार पांच दिनों तक बैंक बंद रहेगा। इन जगहों पर 19 तारीख से 23 तारीख तक लगातार 5 दिन की छुट्टी है। बता दें कि 19 अगस्त को मुहर्रम होने की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर जैसे जोन में बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन यानी 20 अगस्त को मुहर्रम और पहला ओणम होने की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची और केरल जोन में बैंको में छुट्टी रहेगी।
images 27
इसके अलावा 21 अगस्त को थिरुवोणम की वजह से कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी। 22 तारीख को रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक बंद रहेगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 23 अगस्त को भी श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते कोच्ची और केरल जोन में बैंक बंद रहेंगे। शनिवार, रविवार की छुट्टी मिलाकर इस महीने कुल 15 दिन देश भर में बैंकें बंद रहेंगी।