कोरोना काल के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की सुरक्षा के लिए कई फैसले लिए। इन फैसलों में कुछ फैसले बेकार रहे। लेकिन कई फैसलों से देशवासियों को लाभ पहुंचा। एक बार फिर पीएम मोदी ने देशवासियों की मदद करने के लिए एक और कदम उठाया है। बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात (Gujarat) में निवेशकों के शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। सम्मेलन के संबोधन के दौरान उन्होंने कई और बातों पर भी चर्चा की। जानकारी के अनुसार इस बीच पीएम मोदी ने डीप ओशियन मिशन और सर्क्युलर इकोनॉमी को एक खास मुद्दा बनाया और इस पर बातचीत की।
गौरतलब हैं कि आज ही के दिन उन्होंने नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रैपिंग पॉलिसी की भी शुरुआत कर दी है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री समेत के बड़े नेता भी बैठक में मौजूद थे। बताते चलें कि पीएम मोदी ने इस कार्यकर्म में वर्चुअली हिस्सा लिया और स्क्रैपिंग पॉलिसी की शुरुवात करते हुए इसके चार फायदे बताए। उन्होंने कहा कि “इस पॉलिसी से सामान्य परिवारों को हर प्रकार से बहुत लाभ होगा। सबसे पहला लाभ ये होगा कि पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करने पर एक सर्टिफिकेट मिलेगा। ये सर्टिफिकेट जिसके पास होगा उसे नई गाड़ी की खरीद पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। इसके साथ ही उसे रोड टैक्स में भी कुछ छूट दी जाएगी।”
दूसरे लाभ के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि “दूसरा लाभ ये होगा कि पुरानी गाड़ी की मेंटेनेंस कॉस्ट, रिपेयर कॉस्ट, फ्यूल एफिशिएंसी, इसमें भी बचत होगी।” वहीं, तीसरा लाभ को लेकर उन्होंने कहा कि “तीसरा लाभ सीधा जीवन से जुड़ा है। पुरानी गाड़ियों, पुरानी टेक्नॉलॉजी के कारण रोड एक्सीडेंट का खतरा बहुत अधिक रहता है, जिससे मुक्ति मिलेगी।” इसके अलावा चौथे और आखरी लाभ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि “इससे हमारे स्वास्थ्य प्रदूषण के कारण जो असर पड़ता है, उसमें भी कमी आएगी।”