प्राइवेसी पॉलिसी पर उठ रहे सवालों पर व्हाट्सऐप ने दी सफाई, कहा “हमारे DNA में है आपकी प्राइवेसी…”

0
170

सोशल मीडिया एक तरह से अब हर किसी की ज़िन्दगी का हिस्सा बन चुका है। दुनिया भर के लोग इस प्लेटफॉर्म को यूज कर रहे हैं। ऐसे में ये और भी ज़्यादा पॉवरफुल हो चुका है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए कोई भी शख़्स आसानी से पॉपुलर हो सकता है। वहीं ये प्लेटफॉर्म पल भर में किसी भी महान हस्ती को नीचे ले आता है। मौजूदा वक्त में हर किसी के स्मार्टफोन में सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म WhatsApp जरूर मिल जाता है। टेक्स्ट के अलावा तस्वीरें और वीडियो जैसे कंटेंट शेयर करने के लिए व्हाट्सऐप काफी पॉपुलर है। लेकिन हाल ही में इसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लोग इसका विरोध कर रहें हैं।

वहीं इस विवाद की सफाई देने के लिए व्हाट्सऐप अब अखबारों में फुल पेज के इश्तिहार का इस्तेमाल कर रहा है। व्हाट्सएप ने आज (बुधवार) सुबह एक बार फिर कई बड़े अखबारों के पहले पन्ने पर इश्तिहार दिया। जिसका टाइटल है – “व्हाट्सएप आपकी निजता का सम्मान और सुरक्षा करता है।” व्हाट्सऐप का कहना है कि आपकी प्राइवेसी की सुरक्षा हमारे डीएनए में है। व्हाट्सऐप के इस इश्तिहार को अब सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा कि “डिजिटल प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप को प्राइवेसी पॉलिसी के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए प्रिंट मीडियम का सहारा लेना पड़ रहा है।”
16 02 58 vp0serbo whatsapp newspaper ads 625x300 13 January 21
बता दें कि व्हाट्सऐप आठ फरवरी से नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आ रहा है। हालांकि इस पॉलिसी के आने से पहले ही इसका जमकर विरोध किया जा रहा है। व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के तहत कंपनी यूजर्स का डेटा फेसबकु के साथ शेयर करेगी। जिस पर व्हाट्सऐप का कहना है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी यूजर्स का पर्सनल मैसेज एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन के जरिए सुरक्षित हैं। इस सिक्योरिटी को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा।