सात साल बाद फिर लोगों के दिलों में उतरे श्रीसंत, अपनी गेंदबाजी से किया सबको हैरान…

0
119

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी श्रीसंत (Sreesanth) ने फिर एक बार क्रिकेट की दुनिया में वापसी की है। वह पूरे सात साल बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) में केरल (Kerala) की ओर से खेलते हुए नज़र आए। सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पुदुचेरी और केरल (Puducherry Vs Kerala) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के दौरान सबकी नज़रें केवल श्रीसंत पर थी।

इस मैच में श्रीसंत ने सात साल बाद फिर एक बार अपनी शानदार गेंदबाजी से लोगों का दिल जीत लिया। श्रीसंत ने 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट चटकाया और अपना स्पेल पूरा करने के बाद वह पिच को हाथ जोड़ते हुए नजर आए। जिसके बाद इस बात को लेकर वह सोशल मीडिया पर छा गए। लोगों ने उनकी खूब तारीफ की और वापसी की बधाई दीं। जब उन्होंने अपने शानदार अंदाज में पुडुचेरी के ओपनर बल्लेबाज फाबिद अहमद (Fabid Ahmed) को बोल्ड मारा तो लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर इस मैच का उनका वीडियो भी बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है।
images 18 1
बता दें कि इस मैच में श्रीसंत चौथे ओवर में गेंदबाजी करने उतरे। उनके सामने ओपनर बल्लेबाज फाबिद अहमद खड़े थे। अपनी शानदार लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने बल्लेबाज को चकमा देकर बोल्ड मार दिया। जिसको देख उनके फैंस कहने लगे कि “शेर शिकार करना नहीं भूलता।” श्रीसंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उनके द्वारा जब पिच को धन्यवाद दिया गया तो लोगों ने इसको खूबसूरत नज़ारा बताया।