भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट को लेकर बड़ी खबर, ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलेगी टीम…

0
146

7 जनवरी 2021 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज का चौथा मैच 15 जनवरी से ब्रिस्‍बेन में होने वाला है। जिसके लिए टीम इंडिया रेडी नहीं है। बता दें कि क्‍वींसलैंड में क्‍वारंटीन के कड़े नियम लागू होने की वजह से टीम इंडिया ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती। टीम का कहना है कि ब्रिस्‍बेन में होने वाले चौथे टेस्‍ट भी सिडनी में ही कराया जाए। जिसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि खिलाड़ियों को होटल के कमरे में कैद नहीं किया जाएगा।

खबर के मुताबिक दोनों टीमों के खिलाड़ियों को होटल के कमरे में कैद नहीं किया जाएगा। क्यूंकि वह एक दूसरे से मिलने के लिए आज़ाद हैं। इस फैसले के चलते गाबा में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्‍ट को बचाया जा सकता है। क्‍वींसलैंड की मुख्‍य हेल्‍थ ऑफिसर जेनेट यंग ने कहा कि “वह क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के साथ मिलकर इस पर करीब से काम कर रही है और उन्‍हें उम्‍मीद है गाबा में चौथा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा।”
1609042286 8867
भारतीय क्रिकेट टीम के एक सूत्र ने अपने बयान में कहा था कि “ब्रिस्‍बेन इसलिए नहीं जाना चाहते, क्‍योंकि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले टीम दुबई में 14 क्‍वारंटीन थी और यहां पहुंचने के बाद फिर 14 क्‍वारंटीन रही।” इसका सीधा मतलब है कि भारतीय खिलाड़ी करीब पूरे महीने ही मुश्किल दौर से गुज़रे हैं। अब इस दौरे के समापन के समय वह फिर से क्‍वारंटीन नहीं होना चाहते। उन्होंने कहा कि “हम ब्रिस्‍बेन नहीं जाना चाहते, इसका मतलब फिर से होटल में फंसना है, सिवाय मैदान जाने के। टीम इंडिया तीसरे टेस्‍ट के लिए सोमवार को सिडनी के लिए उड़ान भरेगी।”