‘सनम रे’ में खूबसूरती को अभिनय से कन्फ्यूज करने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ से बहुत उम्मीद थीं. लेकिन रिलीज से पहले लीक होकर पाइरेसी के जंजाल में फंसने की वजह से यह सेक्स-कॉमेडी ऐसी फ्लॉप हुई कि भारत में सिर्फ 14 करोड़ ही कमा पाई और निर्माता एकता कपूर को तकरीबन 30 करोड़ का घाटा दे गई. उर्वशी पर भी किसी की नजर नहीं पड़ी और अब उनके पास बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं है. लेकिन उन्होंने दिल छोटा नहीं किया (!) और अब वे साउथ की उन मसाला फिल्मों में हाथ आजमाना चाहती हैं जहां अभिनय को खूबसूरती से कन्फ्यूज करने वाले एक्टर हाथों हाथ लिए जाते हैं. इसके लिए वे पिछले हफ्ते हैदराबाद भी गईं और साउथ इंडियन अवॉर्ड्स में एक तेलुगू गाने पर जमकर परफॉर्म किया. बदले में जमकर तालियां मिलीं और चूंकि तालियों के बजते वक्त सुपरस्टार चिरंजीवी भी अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद थे, उर्वशी को यह उम्मीद भी मिली कि उन्हें जल्द ही साउथ की कोई बढ़िया मसाला फिल्म मिलेगी.