'नाक के नीचे चोरी हो रही है, चौकीदार चुप है': राहुल गांधी

0
218

नई दिल्ली। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर आज लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने लोकसभा में कहा कि आप (सरकार) स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया पर झूठे वादे कर सकती है लेकिन महंगाई पर नहीं। ये मुद्दा हमारी जनता के सामने बड़ा मुद्दा है। सच्चाई ये है कि इस मुद्दे के बारे में झूठे वादे नहीं किए जा सकते हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने पीएम मोदी को याद दिलाते हुए कहा कि जो वादा उन्होंने किया था, वह भूल गए हैं। पीएम ने कहा था कि मुझे पीएम मत बनाओ, एक चौकीदार बनाओ। आज उसी चौकीदार की नाक के नीचे दाल की चोरी हो रही है। उन्होंने कहा कि अब आप प्रधानमंत्री बन गए हैं, बड़े आदमी बन गए हैं। आप क्यों चौकादारी करेंगे?
उन्होंने कहा कि मोदीजी खोखले वादे करने है करिए, पर इस हाउस को तारीख दे दीजिए जब मार्केट में दाम कम हो जाएंगे। एनडीए के दो साल पूरे होने पर राहुल ने कहा कि इस दौरान बड़े बड़े स्टार आए, कार्यक्रम हुआ लेकिन महंगाई पर बात नहीं हुई। पूरे सेलिब्रेशन में महंगाई पर एक शब्द सुनाई नहीं दिया। राहुल ने रेट बताते हुए कहा कि दाल 200 रुपए किलो हो चुकी है। टमाटर 2014 में 18 रुपये था आज 300 फीसदी दाम बड़ गया है। आलू 2014 में 23 रुपए का था आज 28 रूपए का हो चुका है। उड़द की दाल 70 रूपए की थी, आज 160 रूपए की हो चुकी है। तुर की दाल कुछ ही महीने पहले 230 रुपए की हो गई थी, वह 75 रुपए की हुआ करती थी। आज 180 रुपए की हो गई है।
राहुल ने कहा कि मैं सिर्फ दाम की बात नहीं करना चाहता हूं। मैं दाल में जो चोरी हो रही है, उसकी बात करना चाहता हूं। यूपीए के समय किसान को एमएसपी और मार्केट के रेट में 30 रुपए का अंतर होता था। एनडीए के समय में एमएसपी 50 रुपए की है, लेकिन वही किसान मार्केट में अपनी दाल को 180 रुपए में खरीदता है। मतलब 50 रुपए में वह बेचता है और मार्केट से 180 रुपए में खरीदता है। मोदी जी आप समझाइए कि ये 100 रुपए जो जा रहे हैं वो किसके हाथ में जा रहे हैं?