कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के इस दौर में सोने के दामों में गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा कंपनियों के तिमाही नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा गया कि, आने वाले दिनों में ग्रोथ को लेकर चिंताएं हैं। लेकिन कंपनियों के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं। गुरुवार को भारतीय बाज़ारों में इन्हीं संकेतों के चलते सोने और चांदी की कीमतें गिर गईं हैं। एक्सपर्ट्स द्वारा कहा गया है कि, सोने की कीमतों में तेजी का दौर अब थम सकता है। बड़ी रेटिंग एजेंसी बैंक ऑफ अमेरिका की ओर से किए गए सर्वे में फंड मैनजर्स द्वारा बताया गया कि, आने वाले दिनों में सोने की कीमतें तेज़ी से गिर सकती हैं क्योंकि कोरोना वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है। उम्मीद है कि साल 2021 की पहली तिमाही में ये आ जाएगी।
इन संकेतों को देख कर ये अंदेशा लगाया जा रहा है की आज घरेलू सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतें गिर सकती हैं। वहीं बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 54,909 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 54,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। इस के चलते कीमतों में 640 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। वहीं, मुंबई में 99.9 प्रतिशत वाले सोने के दाम गिरकर 53424.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए।
वहीं सोने की ज्वैलरी को लेकर देश मे नियम लागू हो गया है कि देश में सोना अब बिना हॉलमार्क का नहीं बिकेगा। मोदी सरकार द्वारा अगले साल जून के महीने में सोने को लेकर नया नियम लागू कर दिया जाएगा। वहीं अब नया उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 (New Consumer Protection Act 2019) लागू हो जाने के बाद सोने के गहनों (Gold Jewellery) को खरीदने वाले लोगों को किसी भी तरह की ठग नहीं हो सकेगी। अगर ज्वेलर्स आपके साथ किसी तरह का धोका करता है तो इस कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोने के आभूषणों और कलाकृतियों के लिए हॉलमार्क (Hallmarking) की व्यवस्था भी अब देश में अगले साल जून के महीने से लागू हो जाएगी। नया उपभोक्ता कानून आने के बाद हॉलमार्किंग के नियम का पालन करना सभी के लिए ज़रूरी हो जाएगा।