आतंकवादियों को धन मुहैया करानेवाले 7 हुर्रियत नेता गिरफ्तार

0
294

राष्ट्रीय जांच सुरक्षा एजेंसी ने टेरर फंडिंग मामलों में 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है। जांच में जुटी एनआईए ने हुर्रियत नेताओं पर अपना शिकंजा लगातार बनाया हुआ है। एजेंसी ने अब तक जम्मू और कश्मीर के 12 इलाकों पर छापेमारी की है, जिसमें श्रीनगर, बारामुला और हंदवाड़ा जैसे इलाके भी शामिल हैं।

एनआईए आलगावादी नेता अल्ताफ शाह, मेहराजुद्दीन कलवाल, पीर सैफुला और एन खान से पूछताछ पूरी करने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट से कहा कि उसने अलगाववादी नेताओं से पूछताछ पूरी कर ली है।

आतंकियों को फंडिंग मामले में गिरफ्तार हुए अलगाववादी नेता शब्बीर शाह अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की रिमांड और बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में आवेदन दिया था। ईडी वकील के आवेदन पर सुनवाई करते हुए दिल्ली कोर्ट ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की रिमांड भी बढ़ाई थी। ईडी के वकील ने शब्बीर शाह से पूछा था कि क्या आप भारत माता की जय बोल सकते हैं? तब कोर्ट ने ईडी के वकील से कहा कि अदालत की कार्यवाही को टीवी चैनल की बहस ना बनाया जाए।

बता दें कि इस आरोप में कई गिरफ्तारियां हुईं हैं, जिनमें श्रीनगर से प्रॉपर्टी डीलर की गिरफ्तारी अहम है। जिसका संबंध हवाला लेन-देन से है।