बड़ा रेल हादसा, हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतरीं, 15 की मौत

0
112

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रविवार को नवाबशाह शहर के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. कराची से एबटाबाद जा रही हजारा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन की 10 बोगियां देखते ही देखते पटरी से उतर गईं. इस दर्दनाक हादसे में 20 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ये हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन बिल्कुल मुड़ गई. जान बचाने की कोशिश कर रहे लोगों को ट्रेन से खुद ही बाहर निकलते हुए देखा गया. हादसे की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं.

अधिकारियों का कहना है कि ये रेल हादसा सरहारी रेलवे स्टेशन के पास हुआ. ट्रेन अपनी रफ्तार से कराची से एबटाबाद की ओर जा रही थी, लेकिन तभी स्टेशन के पास ये पटरी से उतर गई. इसके बाद तो मानो ट्रेन के भीतर मातम पसर गया. चारों ओर चीख-पुकार मच गई और लोगों को खुद ही जान बचाकर भागते हुए देखा गया. हादसे के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की एक बोगी पटरी एक छोटे पुल पर पलटी हुई. बोगी की छत पूरी तरह से तबाह हो गई है.

वहीं, इस ट्रेन दुर्घटना के बाद सिंध के आंतरिक जिलों से आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मौके पर पहुंचे बचाव दल ने घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे का कारण का पता नहीं चल पाया है।

रेलवे मंडल अधीक्षक रहमान ने पुष्टि की है कि ट्रेन दुर्घटना में 10 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी प्राप्त की जा रही है। वहीं, पुलिस ने कहा कि प्रभावित बोगियों से यात्रियों को निकालने के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है।