महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों के वेतन में बढ़ोत्तरी संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. खबरों के अनुसार मॉनसून सत्र के आखिरी दिन सरकार ने सचिवों और विधायकों के वेतन में समानता लाने की बात कहते हुए इस प्रस्ताव को पेश किया था जिसे सभी दलों ने एक राय से मंजूर कर लिया. खबरों के मुताबिक इस बढ़ोत्तरी के पहले महाराष्ट्र में साधारण विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक का वेतन राज्य के मुख्य सचिव के वेतन के आधे से भी कम था.
सदन में यह प्रस्ताव पास होने के बाद अब विधायकों का वेतन 166 प्रतिशत बढ़कर एक लाख 70 हजार रुपये प्रतिमाह हो जाएगा. इस प्रस्ताव में ये भी कहा गया है कि अब विधानसभा के सदस्यों के वेतन में पद के अनुसार फर्क होगा. अब मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों को प्रतिमाह दो लाख रुपये मिलेंगे, जबकि राज्य मंत्रियों को एक लाख 80 हजार वेतन मिलेगा. महाराष्ट्र में इससे पहले तक सभी सदस्यों को हर महीने न्यूनतम 75 हजार रुपये मिलते थे.