10 साल तक नहीं मिला पीएम आवास, लेकिन फिर भी जीता पंचायत चुनाव, लोगों ने वोट देकर बनाया प्रधान…

0
99

जब किसी देश, राज्य या जिले में चुनाव होता है तो जनता को बस उम्मीद होती है कि चुनाव जीतने वाला उनका दर्द समझ सके और उनकी मदद कर सके। लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में जनता ने कुछ नया किया हैं। इटावा (Etawah) जिले में जनता ने अपना लीडर खुद अपने लोगों में से चुना है। एक ऐसा व्यक्ति जो उनकी ही तरह है। मतदाताओं ने एक ऐसे व्यक्ति को प्रधान चुना है जो पिछले 10 सालों से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भटक रहा था। लेकिन आज जनता ने उन्होंने वोट देकर जसवंतनगर ब्लॉक का ग्राम प्रधान बना दिया है।

जानकारी के मुताबिक इस व्यक्ति का नाम राजकुमार है और वो बीते काफी समय से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मेहनत मजदूरी करके कर रहा है। उसके पास कोई घर नहीं है। उसने आवास के लिए विभिन्न योजनाओं में मदद की गुहार लगाई लेकिन अब तक उसको घर न मिल सका। अपनी चार बेटियों और दो बेटों के साथ किसी तरह झोपड़ी में गुजारा करने वाले राजकुमार अब गांव के प्रधान बन गए और आज इस काबिल हैं कि दूसरों को आवास आवंटित करा सकते हैं।
images 14
इस चुनाव में उन्होंने 294 वोटों से आगे रहकर जीत हासिल की। जनता ने उन्होंने कुल 794 वोट दिए और चुनाव जीता दिया। बता दें कि इस बार इस सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया था। जिसको देखते हुए राजकुमार ने अपनी किस्मत आजमाई और चुनाव का पर्चा भर दिया। उनकी हिम्मत को देखते हुए जनता ने भी उन्होंने भरपूर वोट दिया। उनकी इस जीत के बाद कई बड़े लोगों ने उन्होंने जीत की बधाइयां दी।