मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से साढ़े पांच घंटे पूछताछ

0
297

नई दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने करीब साढ़े पांच घंटे पूछताछ की। उनसे विदेश में कथित तौर पर अवैध संपत्ति रखने के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में गुरुवार को दूसरी बार पूछताछ की गई।

बुधवार को पहली बार वाड्रा से इस मामले में करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। मध्य दिल्ली के जामनगर हाउस में ईडी कार्यालय गुरुवार को वह सुबह करीब 11 बजकर 25 मिनट पर पहुंचे। इससे एक घंटे पहले उनके वकीलों की टीम वहां पहुंची।

दो घंटे की पूछताछ के बाद वह दोपहर के भोजन के लिए निकले और करीब एक घंटे बाद पूछताछ के लिए फिर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि वाड्रा से गुरुवार को दोबारा पूछताछ करने तथा ब्रिटेन में अचल संपत्ति हासिल करने के संबंध में और सवाल पूछने की जरूरत थी।

उन्होंने बताया कि उनका बयान धन शोधन निरोधक कानून(पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा जैसे कि बुधवार को किया गया था। मामले के जांच अधिकारी समेत ईडी के तीन अधिकारियों की टीम ने उनसे करीब एक दर्जन सवाल पूछे।