पत्नियों को छोड़ने वाले 45 अनिवासी भारतीय पतियों के पासपोर्ट निरस्त : मेनका गांधी

0
164

नई दिल्ली – केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बताया कि सरकार ने 45 अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के पासपोर्ट निरस्त कर दिये हैं जिन्होंने अपनी पत्नियों को छोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारगांधी ने कहा कि इस मामले को देखने के लिए बनाई गयी एकीकृत नोडल एजेंसी एनआरआई लोगों के विवाहों के मामलों में फरार पतियों के लिए लुक-आउट सर्कुलर जारी कर रही है और विदेश मंत्रालय ने 45 पासपोर्ट निरस्त कर दिये हैं।

एजेंसी के प्रमुख महिला और बाल विकास मंत्रालय में सचिव राकेश श्रीवास्तव हैं। मेनका गांधी ने बताया कि सरकार ने ऐसी महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए राज्यसभा में एक विधेयक भी पेश किया है जिन्हें एनआरआई पतियों ने छोड़ दिया है।