“योगी आदित्यनाथ का केजरीवाल पर ती’खा हम’ला, कहा पाकिस्तान के मंत्री का केजरीवाल को समर्थन..”

0
237

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के चलते एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशा’ना। शनिवार को बीजेपी की तरफ से प्रचार करने पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल को निशा’ना बनाते हुए कहा कि “दिल्ली की जनता को क्या चाहिए, अच्छी सड़क, पानी या फिर शाहीन बाग? उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि “दिल्ली में ऐसी सरका’र बने जो यहां के विकास के साथ ही राष्ट्र के स्वाभिमान को बढ़ा सके। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा का एक कार्यकर्ता दिल्ली को आगे बढ़ाएगा। पूरी दुनिया की निगाहें उन लोगों पर हैं जो पांच साल पहले आंदोलन के जरिए आए।

आने के बाद उन्होंने दिल्ली के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचि’त किया है। यहां पैसा दिल्ली के विकास के लिए नहीं खर्च होता, पैसा खर्च होता है देश के विरोध में साजिश करने वाले प्रद’र्शनों में। केजरीवाल जैसे नमूनों ने दिल्ली का बेड़ा ग’र्क कर दिया।”

यहां तक कि योगी ने यह भी कहा दिया कि “दिल्ली के शाहीन बाग में जो बैठे हैं उन्होंने यूपी में भी एक दिन स्थित बिगाड़ने का प्र’यास किया था। हमने उनसे एक-एक पाई वसूल की। लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार उन्हें बिरयानी खिला रही है।”

उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के बयान को लेकर भी केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि “दिल्ली में प्रद’र्शन और पाकिस्तान के मंत्री का केजरीवाल को समर्थन एक कड़ी से जुड़े हैं। दुनिया में भारत महा’शक्ति बनेगा तो पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से ख’त्म हो जाएगा।”