दिल्ली में पहलवानों की महापंचायत, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0
77

नई दिल्ली: जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने महापंचायत करने का ऐलान किया था। इस महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी। दिल्ली के सभी बॉर्डर को सील किया गया। सेंट्रल दिल्ली में भी बैरिकेडिंग की गई। लेकिन पहलवान पुलिस की बैरिकेंडिग को तोड़कर आगे बढ़ रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के हंगाने के बाद उन्हें हिरासत में लिया है। जंतर मंतर के पास पहलवानों के समर्थन में जुटे खाप पंचायतों के नेता और किसानों का हंगामा जारी है। पुलिस किसी को नए संसद भवन की तरफ नहीं जाने दे रही है।

नई संसद भवन के उद्घाटन और पहलवानों के पंचायत के ऐलान को देखते हुए दिल्ली से जुड़े सभी बॉर्डर पर पुलिस का पहरा है। दिल्ली पुलिस सभी वाहनों को चेक कर रही है। इस बीच किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की महिला प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने अंबाला में रोका। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

प्रदर्शनकारी महिलाएं पहलवानों के’महिला सम्मान महापंचायत’ में हिस्सा लेने दिल्ली जा रही थी। पहलवानों द्वारा आज दिल्ली में ‘महिला सम्मान महापंचायत’ के आह्वान पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने कहा है कि दिल्ली पुलिस का पर्याप्त इंतजाम है। हर जगह पर पुलिस बल तैनात है और बैरिकेडिंग भी की गई है।