यहां रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत

0
47

दिल्ली में मानसून एंट्री ले चुका है। शनिवार रात से हो रही बारिश के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान प्रीत विहार की रहने वाली साक्षी आहूजा के तौर पर हुई है।महिला की बहन और माता-पिता ने संबंधित अथॉरिटीज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजली के खंभे के नीचे नंगी तार दिखाई दीं। माना जा रहा है कि इन्हीं के चलते यह हादसा हुआ है।

यह हादसा नई दिल्ली दिल्ली रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक के पास हुआ। साक्षी रविवार सुबह 5:30 बजे दो महिलाओं और तीन बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची थी। भारी बारिश के बीच सड़क पर भरे पानी से अपने आप को बचाने के लिए साक्षी ने एक बिजली का खंभा पकड़ लिया, जिससे उसे करंट लग गया। महिला के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा ने कहा कि हम लोग चंड़ीगढ़ जा रहे थे। मैं पार्किंग एरिया में था, जब मुझे मेरी बेटी की मौत के बारे में पता चला। उसकी मौत संबंधित प्राधिकरण की लापरवाही से हुई है।

पुलिस ने बताया कि जब हम स्टेशन पहुंचे तो वहां साक्षी बेहोश पड़ी थी। साक्षी की बहन माधवी चोपड़ा स्टेशन पर मौजूद लोगों के साथ साक्षी को लेकर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि संबंधित प्राधिकरण की लापरवाही को लेकर शिकायत मिली थी, जिसके बाद IPC की धारा 287/304-A में केस दर्ज किया गया। फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी, रोहिणी घटनास्थल का मुआयना कर रही है। घटना की जांच की जा रही है।