क्या कैंब्रिज विवाद पर राहुल गांधी तोड़ेंगे चुप्पी? आज संसद सत्र में होंगे शामिल

0
10

नई दिल्ली : संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बीते तीन दिनों से जमकर हंगामा हो रहा है। कई मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के सांसद जमकर हंगामा कर रहे हैं। बीजेपी राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए बयान को लेकर कांग्रेस को घेर रही है, जबकि विपक्षी दल अदाणी के मुद्दे पर जेपीसी की मांग को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। संसद में आज भी हंगामा होने के आसार हैं।

बीजेपी सांसद राहुल गांधी के बयान को लेकर उनसे लगातार माफी की मांग कर रहे हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विशेष समिति बनाकर एक सांसद के रूप में राहुल के आचरण की जांच की मांग की है। वहीं, केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल लोकतंत्र खत्म होने की बात कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि उनके कारण कांग्रेस खत्म हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here