One Nation-One Election कमेटी से क्यों हटे अधीर रंजन चौधरी

0
78

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक देश एक चुनाव के लिए गठित की गई समिति से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  को एक पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह इस समिति में शामिल नहीं हो पाएंगे। हालांकि, अधीर रंजन द्वारा समिति से हटने के फैसले को लेकर भाजपा हमलावर रूख अपनाए हुए है।

भाजपा द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद अब अधीर रंजन चौधरी ने पूरे मामले को लेकर सफाई दी है। कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्होंने इस समिति से हटने फैसला क्यों लिया। अधीर रंजन ने कहा, ’31 अगस्त की रात 11 बजे उनके कार्यालय के सचिव को पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी मिश्रा का फोन आया था। प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने बताया कि सरकार एक समिति बनाने जा रही है और इस समिति में उन्हें भी शामिल करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इस समिति के चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं।