NCP का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है। एनसीपी कार्यकर्ता शरद पवार से लगातार एनसीपी अध्यक्ष के पद पर बने रहने की मांग कर रहे हैं। पवार ने गुरुवार को कहा कि वह अगले कुछ दिनों में अंतिम निर्णय लेंगे। कहा जा रहा है कि शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले या फिर पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार पार्टी के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं।
एनसीपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर विचार के लिए आज समिति की बैठक होगी। शरद पवार ने ही अध्यक्ष चुनने के लिए 18 सदस्यों की समिति का गठन किया था। समिति शरद पवार से अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार की मांग कर सकती है। या फिर नए अध्यक्ष के नाम का एलान भी हो सकता है। पवार को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के लिए प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।
शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के भविष्य और नया नेतृत्व बनाने के लिए उन्होंने अपने पद से हटने का फैसला लिया है। वाईबी चव्हाण सेंटर के बाहर पवार ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में अंतिम फैसला लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं की उपेक्षा नहीं की जाएगी।
पवार के समर्थक पार्टी प्रमुख के रूप में उनके पद पर बने रहने की मांग को लेकर यहां डेरा डाले हुए हैं। वहीं, पवार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं जानता हूं कि आप मुझे पार्टी अध्यक्ष पद से हटने का फैसला लेने की अनुमति नहीं देते। शरद पवार ने कहा कि वह महाराष्ट्र के बाहर के कुछ पार्टी सहयोगी इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को मुलाकात करेंगे। मैं एक या दो दिन में अंतिम फैसला लूंगा।
एनसीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पवार को कम से कम 2024 तक पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए, क्योंकि लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। शरद पवार ने दो मई को एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। पवार ने अपनी आत्मकथा ‘लोक माझे सांगाती’ (लोग मेरे साथी) के लोकार्पण मौके पर इस्तीफे का एलान किया था।
पवार ने कहा था, ‘राज्यसभा सदस्य के रूप में मेरा तीन साल का कार्यकाल बाकी है। इस दौरान मैं पार्टी में कोई पद लिए बिना महाराष्ट्र और देश से जुड़े महत्वपूर्ण मसलों पर ध्यान केंद्रित करूंगा। एक मई, 1960 से एक लंबा वक्त हो चुका है और अब जरूरी है कि मैं पीछे हटूं। मैं आपके साथ रहूंगा, लेकिन पार्टी प्रमुख के रूप में नहीं।’
पवार के इस्तीफे के अचानक एलान से ही पार्टी कार्यकर्ता हैरान रह गए। पार्टी के कुछ कार्यकर्ता फूट-फूटकर रोने लगे। उन्हें मनाने की भी कोशिश की गई। उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि शरद पवार के एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने के निर्णय का महाविकास आघाड़ी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह एनसीपी का अंदरूनी मामला है।