मिशन मजनू की सक्सेस पार्टी में भाई शादी कब है…सुन शरमा गए सिद्धार्थ

0
128

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के फैंस को काफी समय से दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है। दोनों की शादी की खबरें भी काफी वक्त से सामने आ रही हैं। खबरों की मानें तो कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस साल शादी कर सकते हैं। हाल ही में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी के आगे पोज देते हुए नजर आए।

शरमा गए सिद्धार्थ मल्होत्रा
दरअसल, मिशन मजनू की सक्सेस पार्टी रखी गई थी। पार्टी में पैपराजी के आगे सिद्धार्थ जिस दौरान फोटोज को लेकर पोज दे रहे थे। तभी वहां मौजूद एक कैमरामैन ने उनसे शादी को लेकर पूछ डाला। कैमरामैन ने पूछा कि भाई शादी कब है? इसके बाद सिद्धार्थ शरमा गए और शरमाते हुए वह अंदर की ओर जाने लगे। बता दें कि दोनों की शादी की तैयारियों को लेकर काफी वक्त से खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल फरवरी 2023 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर कपल ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सिद्धार्थ और कियारा फिल्म शेरशाह में एक साथ नजर आए थे। इसी फिल्म के सेट पर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म मिशन मजनू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सिद्धार्थ के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हैं। फिल्म में सिद्धार्थ ने भारतीय जासूस का किरदार निभाया है।