‘सरबजीत’ में जितनी तारीफ रणदीप हुड्डा के अभिनय की हुई उतनी ही बुराई फिल्म के ट्रीटमेंट और ऐश्वर्या से ओवर द टॉप एक्टिंग करवाने के लिए फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार की भी हुई. अब फिल्मी गलियारा इन खबरों की गूंज से पटा हुआ है कि पब्लिक एपीयरेंस, रियलिटी शोज और कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने की वजह से ओमंग कुमार ने ‘सरबजीत’ के पोस्ट-प्रोडक्शन पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया. फिल्म का फाइनल कट भी उनकी अनुपस्थिति में तैयार हुआ और एडिटिंग से जुड़े ज्यादातर निर्णय उन्होंने फोन पर ही अपने संपादक को दिए. फिल्म की लंबाई को कम करने से लेकर ऐश्वर्या के ओवर द टॉप अभिनय पर ओवर द टॉप ही बैकग्राउंड स्कोर चढ़ाने जैसे फैसले भी उन्होंने चलते-फिरते ही लिए और अपना ज्यादातर वक्त उस वक्त मिल रही लाइमलाइट को एंजॉय करने में खर्च किया. ऐसा ही होता है, जब निर्देशक खुद को ही फिल्म की ऐश्वर्या राय समझने लगता है, तब वो फिल्म पर नहीं सिर्फ अपनी एपीयरेंस पर काम करने लगता है और फिल्म सरबजीत जैसी फ्लॉप हो जाती है.