मौसम विभाग का रेड अलर्ट, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

0
28

देखते हुए उत्तरकाशी, नैनीताल और हरिद्वार जिला प्रशासन ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में एक से 12वीं तक की कक्षाओं में अवकाश घोषित कर दिया है।  आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।

Screenshot 2024 09 12 17 34 26 48 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में मानसून की विदाई की आधिकारिक तिथि 15 सितंबर है।

IMG 20240912 174551.jpg

इससे पहले प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं।

Screenshot 2024 09 12 18 21 38 50 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

14 सितंबर तक संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को अधिक सतर्कता के साथ रहने की जरूरत है। उनका कहना है कि आवश्यक न हो, तो यात्रा करने से भी बचें।