नई दिल्ली – टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने जारी आईसीसी विमेंज वर्ल्ड कप 2017 के बीच एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। महिला वन डे मैचों में सर्वाधिक 6000 रन पूरे करने वाली वो पहली बल्लेबाज हो गईं। इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड को मिताली ने पीछे छोड़ दिया जिनके कुल 5992 रन थे।
मिताली के रिकॉर्ड कायम करते ही दुनियाभर से उनके के लिए बधाई संदेश आए। मिताली को बधाई देने वालों में वीरेंद्र सहवाग से लेकर मेन्स क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी शामिल थे। लेकिन इस बधाई के दौरान विराट कोहली से एक बड़ी गलती हो गई। दरअसल बधाई लिखते हुए विराट ने मिताली की जगह टीम की एक अन्य साथी पूनम राउत की तस्वीर लगा दी।
कोहली ने फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा था कि ‘भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा मौका। विमेंज वनडे क्रिकेट के इतिहास में मिताली सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज हो गई हैं। चैंपियन स्टफ(वो चैंपियन हैं)..’ फेसबुक पर शेयर होते ही विराट कोहली की पोस्ट पर एक के बाद एक लगातार कमेंट आने लगे। विराट के फैन्स को विराट की यह गलती बर्दाश्त नहीं हुई क्योंकि विराट खुद भी एक क्रिकेटर हैं।
कमेंट में कुछ फैन्स ने उनकी लानत-मलानत की तो कुछ उनको शर्म आने की बात लिख रहे थे। कोई उनसे कह रहा था कि आप कैसे क्रिकेटर हैं महिला टीम की कप्तान को आप नहीं पहचानते हैं। इस तरह के लगातार कमेंट्स को देखते हुए विराट ने अपने फेसबुक से पोस्ट हटा लिया। गौरतलब है कि मिताली की मां भी एक क्रिकेटर थीं। मिताली जब 17 साल की थीं तभी उनका चयन इंडियन नेशनल टीम के लिए हो गया था।