बीसीसीआई के नए चेयर’मैन सौरव गांगुली ने एक बड़ी यो’जना तैयार की जिसके लागू होने पर दि’ग्गज खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, महेंद सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे अन्य क्रिकेटर एक साथ एक ही टीम में खेल सकते हैं। यह यो’जना आईपीएल के तीन दिन पहले शुरू की जा सकती है, जिसमें एक चै’रिटी मैच खेला जाना तय हो गया है।
आईपीएल 2020, 29 मार्च को शुरू होगा जिसके ठीक तीन दिन पहले “ऑल स्टार” का एक चै’रिटी मैच खेला जाएगा। नई दिल्ली में आईपीएल की गवर्निंग काउं’सिल की बै’ठक में यह बड़ा फैसला लिया गया इस बैठक में गवर्निंग काउं’सिल के चेयर’मैन बृजेश पटेल के अलावा सौरव गांगुली भी मौजूद थे। बीसीसीआई ने इस मैच की तैयारियां शुरु कर दी हैं।
सौरव गांगुली ने जो प्लान तैयार किया है, उसके अनु’रूप देश के चार भागों (पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण) की 8 आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों को उनके क्षेत्र के अनु’सार 2 टीमों में बांटा जाएगा। एक टीम उत्तर और पूर्व क्षेत्र की होगी जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाड़ी होंगे और दूसरी पश्चिम और दक्षिण क्षेत्र की टीम होगी जिसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैंलेज’र्स बेंगलोर और सन’राइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी होंगे।
आईपीएल के इति’हास में ऐसा पहली बार होगा जब दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी एक साथ मैदान में उतरेंगे। पश्चिम और दक्षिण क्षेत्र की टीम में विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स, हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा होंगे तो दूसरी टीम उत्तर और पूर्व क्षेत्र की टीम में ऋ’षभ पंत, श्रेयस अय्यर, बेन स्टोक्स, आंद्रे रसेल, इयान मॉर्गन, ज्रोफ्रा आर्चर, दिनेश कार्तिक और पैट कमिंस जैसे धा’कड़ खिलाड़ी होंगे और दर्श’कों को यह रो’मांच से भरपूर मैच देखने का मौका मिलेगा।