विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' की रिलीज डेट का ऐलान

0
171

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘बेगम जान’ 6 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी. इस फिल्म में दिखाया गया है कि देश के विभाजन के दौरान वेश्यालय में विस्थापित महिलाओं को किस तरह की बुरी स्थितियों का सामना करना पड़ा था.
‘प्ले एंटरटेनमेंट’ द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीजित मुखर्जी ने किया है. वह इस फिल्म से बॉलीवुड में बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं.
विद्या को इस फिल्म में वेश्यालय की प्रमुख ‘बेगम जान’ के किरदार में देखा जाएगा. इसमें उनके अलावा नसीरुद्दीन शाह, रजत कपूर, गौहर खान, पल्लवी शारदा, इला अरुण, आशीष विद्यार्थी और चंकी पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं.
‘प्ले एंटरटेनमेंट’ ने इससे पहले ‘जय गंगाजल’ को प्रोड्यूस किया था, जिसमें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पुलिस अधिकारी के किरदार में देखा गया था.