महाराष्ट्र में सियासी युद्ध बरकरार है, पार्टी के नेताओं द्वारा बगावत के बाद महाराष्ट्र सरकार की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Cm uddhav Thackeray) को भावुक देखा गया। इस दौरान उन्होंने बागी नेताओं और भाजपा पर निशाना साधा। हालांकि वह काफी भावुक थे, उन्होंने आरोप लगाया कि बागियों ने उनके साथ छल किया है। बता दें कि शुक्रवार को पार्टी के विधायकों के साथ एक बैठक में उद्धव ठाकरे वर्चुअली जुड़े और उन्हें संबोधित किया।
बताया जा रहा है कि आज वह फिर एक अहम बैठक करने जा रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने आज अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। गोरतलब हैं कि उद्धव ठाकरे कोरोना से संक्रमित हैं। जिसके कारण वह आज भी डिजिटली इस बैठक को संबोधित करेंगे। इससे पहले शुक्रवार में हुई एक बैठक में उद्धव ठाकरे को भावुक देखा गया। वह अपने संबोधन में कहते हैं कि “हमें अपने ही लोगों ने धोखा दिया है. बगावत करने वाले शिवसेना के विधायकों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया, जबकि कई शिवसैनिक नामांकन के इच्छुक थे।”
इसके साथ ही शुक्रवार शाम उन्होंने भाजपा के खिलाफ भी आरोप लगाया। वह कहते हैं कि “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मकसद शिवसेना को समाप्त करना है क्योंकि वह हिंदू वोट बैंक को साझा नहीं करना चाहती।” उन्होंने कहा कि “पार्टी के आम कार्यकर्ता मेरी ‘‘पूंजी” हैं और जब तक वे मेरे साथ खड़े हैं, तब तक मैं किसी अन्य द्वारा की जाने वाली आलोचना की परवाह नहीं करता।”