कोरो’ना संक्रम’ण के कारण लगे लॉ’कडा’उन की वजह से जब बहुत सारे मज़दूर घर से बेघर हो गए थे और वहांन न चलने की वजह से वो अपने घर भी नही जा पा रहे थे तब सरकार कोशिश तो कर ही रहे थी लेकिन एक्टर सोनू सूद लोगों की मदद के लिए आगे आए। बहुत से मजदूरों के लिए उन्होंने बस का इंतज़ाम कराया और उनको घर तक पहुंचने में मदद की और सोनू सूद एक बार फिर लोगों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं। सोनू के इस वादे से रूस (Russia) के पास किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में फं’से भारत के 3,000 छात्रों में झारखंड (Jharkhand) और बिहार (Bihar) के 20 मेडिकल छात्रों के लिए आखिरकार उम्मीद की किरण जगी है। वहां फ’से छात्रों में से झारखंड के एक छात्र सद्दाम खा’न (Saddam Khan) द्वारा खुलासा किया गया है कि, बॉलीवुड स्टार सोनू सूद, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी और सामाजिक कार्यकर्ता रेखा मिश्रा के प्रयासों का असर अब दिखने लगा है और वहां से वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मेडिकल के छात्र सद्दाम खा’न (Saddam Khan) ने अपने ट्वीटर अककॉउंट पर ट्वीट कर कहा कि, “हम किर्गिस्तान के एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट (एएमआई) में मेडिकल की डिग्री हासिल करने आए 3000 भारतीय छात्रों की मदद के सामूहिक प्रयास के लिए सोनू सूद, कुणाल सारंगी और रेखा मिश्रा को धन्यवाद देते हैं, जो वैश्विक महामा’री कोविड -19 द्वारा सबसे अधिक प्रभावित कई देशों में से एक है।” सद्दाम ने ट्वीट में कहा कि, हमें ब’चाने और हमें निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और सोनू सूद ने हमें आश्वासन दिया है कि हमें अपनी भारत यात्रा के लिए कोई उड़ान शुल्क नहीं देना होगा।
कुणाल सारंगी द्वारा बताया गया कि, उन्होंने झारखंड और बिहार के लगभग 20 सहित लगभग 3,000 भारतीय छात्रों की दुर्दशा पर ट्वीट किया था। उन्होंने इस ट्वीट को करते हुए विदेश मंत्रालय और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए वीडियो भी शेयर किया। इसी वीडियो को देलहते हुए सोनू सूद ने उनसे कांटेक्ट किया और उन्हें वापस लाने के प्रयास में गति बढ़ा दी। एक्टर सोनू सूद द्वारा छात्रों को वापस लाने के लिए ट्वीट भी किया गया, सोनू सूद ने हाल ही में किये ट्वीट में छात्रों के लिए कहा कि, “जल्द ही आपको भारत में अपने घरों में वापस लाया जाएगा। भगवान हमारा मार्गदर्शन करेंगे और हमारे परिवारों की प्रार्थना का असर जरूर होगा। किर्गिस्तान से भारत।” सोनू सूद ने इसे पहले भी बहुत से प्राविसियो की मदद के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी अपनी मदद लोगों तक पहुंचने में पीछे नही रहे और चर्चा का विशय बने रहे। इस तरह सूद ने बहुत से लोगों को उनके घर तक सही सलामत पहुंचाया। बीते दिनों सोनू सूद की मदद से प्रभावित होकर एक प्रवासी मजदूर ने सोनू सूद के नाम पर अपनी वेल्डिंग शॉप खोली थी।