देहरादून। राज्य में 18 अप्रैल से मौसम में बदलाव होगा। मौसम विभाग के अनुसार, 19, 20 और 21 अप्रैल को मध्यम से तेज बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ भी चल सकता है। 19 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। किसानों को भी फसलों के लिए सचेत किया गया है।
प्रदेशभर के लिए 18 से येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में 18 अप्रैल से परिवर्तन देखने को मिलेगा। 17 अप्रैल को पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।