उत्तराखंड: बिना परमिशन छितकुल पास गए ट्रेकर, एक की मौत, दो घायल

0
75

उत्तरकाशी: छितकुल पास जा रहे पश्चिम बंगाल के तीन ट्रेकरों के साथ हादसा हो गया। इस हादसे में एक ट्रैकर की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायल हैं। इनके साथ मोरी तहसील के लिवाड़ी गांव के 6 पोरटर भी थे, जिनके रेस्क्यू के लिए आज ITBP की टीम खिमलोग पास के लिए निकलेगी।

एक सितंबर को तहसील मोरी अन्तर्गत ग्राम लिवाड़ी गांव 3 ट्रेकर (टूरिस्ट) पश्चिम बंगाल के और 6 पोटर ग्राम लिवाड़ी/जखोल गांव के खिमलोग के पास से होते हुये छितकुल के लिए बिना परमिशन के रवाना हुये थे।

तीन सितंबर लगभग 4 बजे रोपिंग करते हुये खिमलोग पास मे ट्रेकिंग दल के एक ट्रेकर की मौत हो गई, जबकि 2 ट्रेकर घायल हो गए। DDMA किन्नौर ने बताया कि सभी पोर्टर सुरक्षित हैं।

3 पोटर छितकुल पहुंच चुके हैं। 3 अन्य पोरटर जो घायल और एक मृतक ट्रेकर के साथ खिमलोग के पास ही रुके हैं। आज ITBP की टीम रेस्क्यू अभियान शुरू लेगी।