चमोली : भूकंप के झटकों से धरती डोली है. भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 2.8 मैग्नीट्यूड रही. जबकि भूकंप पृथ्वी की सतह से करीब 10 किलोमीटर गहराई पर दर्ज किया गया है. हालांकि भूकंप से कहीं से भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.
गौर हो कि बीते दिन सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिथौरागढ़ में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 2.7 मैग्नीट्यूड रही. वहीं जिले में कहीं से भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. लेकिन भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए.
वहीं, आज फिर सुबह 10.37 मिनट पर फिर उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए. वहीं भूकंप की तीव्रता 2.8 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है. फिलहाल जिले में कहीं से भी नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.