उत्तराखंड : जोशीमठ में कम नहीं हो रहा संकट, फिर फूटी जलधारा

0
148

जोशीमठ : जोशीमठ में एक बार फिर से खतरा बढ़ रहा है। भू-धंसाव का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों जो पानी की जलधारा लगभग बंद हो गई थी, उसने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। नरसिंह मंदिर मार्ग पर एक बार जलधारा फूट गई है। जल धारा के फूटने से यहां लोगों में दहशत है। पिछले एक घंटे से यहां लगातार पानी बह रहा है।

जलधारा फूटने से एक बार फिर से सरकार और प्रशासन की टेंशन बढ़ने लगी है। अब तक जांच टीमें इस बात का भी पता नहीं लगा पाई हैं कि पानी कहां से आ रहा है। पानी के सैंपल की रिपोर्ट भी अब तक सार्वजनिक नहीं की जा सकी है।

सुनील वार्ड समेत अन्य कुछ जगहों पर भी दरारें चौंड़ी होने लगी हैं, जिससे दिक्कतें बढ़ रही है। लोग डर के माहौल में रहने को मजबूर हैं। सरकार ने मुआवजा नीति तो बनाई, लेकिन जिस तरह से हर दिन खतरा बढ़ रहा है। उससे खतरा भी लगातार बढ़ रहा है।