उत्तराखंड: भगवान बदरीनाथ के दर्शन को पहुंचे सुपर स्टार रजनीकांत

0
74

देहरादून। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सुपर स्टार रजनीकांत ने आज देर शाम भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया और भगवान बदरीविशाल का प्रसाद व तुलसी माला भेंट की। बदरीनाथ धाम पधारे फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत का शंकराचार्य मठ की ओर से ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी ने स्वागत और अभिनन्दन किया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया की जाने-माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत दयानंद आश्रम ऋषिकेश से आज शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा शायंकाल को भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।

IMG 20230812 WA0018

उन्होंने भगवान बदरीविशाल की शायंकालीन पूजा -स्वर्ण आरती में भी शामिल हुए। मंदिर दर्शन के पश्चात फिल्म अभिनेता बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मिले।

फिल्म अभिनेता ने कहा कि बदरीनाथ धाम के दर्शन से वह अविभूत है भगवान से जन कल्याण तथा देश के सुख समृद्धि की कामना करते है।